NationalEntertainmentTrending

ओटीटी पर रिलीज होगी रानी मुखर्जी-अमिताभ बच्चन की ब्लैक, यहां देख सकते हैं आप

रानी मुखर्जी की फिल्म को रिलीज हुए 19 साल पूरे हो गए हैं।इस फिल्म में रानी की दमदार एक्टिंग को जमकर सराहा गया था।

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अहम रोल निभाया था. वहीं रानी मुखर्जी इसमें लीड एक्ट्रेस थीं जो एक दृष्टिबाधित लड़की बनकर छा गई थीं. फिल्म ने अपनी पावरफुल स्टोरी और शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीता था. ब्लैक रानी मुखर्जी की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है. इस साल फिल्म को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो गए हैं. 19वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

रविवार, 4 फरवरी को मेकर्स ने फिल्म ब्लैक की डिजीटल रिलीज की घोषणा कर दी है. मील के पत्थर कही जाने वाली ये फिल्म प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. दर्शक अपने घरों में आराम से बैठकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं. इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक मार्मिक क्लिप साझा करते हुए नेटफ्लिक्स के इंस्टा हैंडल पर इसकी रिलीज डेट और बाकी जानकारी दी गई है ।

 

कैप्शन में लिखा है, “संजय लीला भंसाली की ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं! देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह आपको शक्ति और करुणा से भर देगी।

फिल्म में शिक्षक देबराज की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ओटीटी प्रीमियर की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।

यह कालजयी कहानी मिशेल (रानी मुखर्जी) की है वो एक ऐसी महिला है बहरेपन और अंधेपन से जूझती है. वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म में उसके टीचर देबराज बने हैं जो अल्जाइमर से परेशान है. फिल्म में एक स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आयशा कपूर, शेरनाज़ पटेल और धृतिमान चटर्जी का शानदार अभिनय भी शामिल है. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास