Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू, 27 फरवरी को होगी वोटिंग और काउंटिंग

GridArt 20240208 104716790

देश के 15 राज्यों की 52 राज्यसभा सीटों पर आज से नॉमिनेशन शुरू हो रहा है. बिहार में राज्यसभा की 6 सीटें हैं. 15 फरवरी नॉमिनेशन का आखिरी दिन है. 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है और 27 फरवरी को ही काउंटिंग हो जाएगी।

इन दिग्गजों की खाली हो रही सीटः बिहार में मई महीने में खाली हो रहे 6 सीटों में से आरजेडी कोटे के मनोज झा और अशफाक करीम की सीट है, वहीं जदयू कोटे से वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े की सीट खाली हो रही है. बीजेपी कोटे से सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस कोटे से अखिलेश प्रसाद सिंह की सीट खाली हो रही है।

कांग्रेस की एक सीट पर पेज फंसा: बिहार में विधानसभा में 243 सदस्य और विधायक हैं, जो राज्यसभा के उम्मीदवारों का चयन करेंगे. संख्या बल के हिसाब से एनडीए के पास 128 तो महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से एनडीए को तीन और महागठबंधन को भी तीन सीट मिलना तय है. कांग्रेस की एक सीट पर पेज फंसा हुआ है, क्योंकि दीपांकर भट्टाचार्य को लेकर माले के तरफ से दावेदारी हो रही है।

कुछ सीटों पर आएंगे नए चेहरेः देखने वहीं मनोज झा, सुशील मोदी, वशिष्ठ नारायण सिंह के रिपीट होने की भी चर्चा है. ऐसे में देखना है कि सभी पार्टी क्या फैसला लेती है, लेकिन यह तय है कि कुछ सीटों पर नए चेहरे देखने को भी मिलेंगे. राज्यसभा के चुनाव में जहां बीजेपी को इस बार एक सीट का लाभ हो रहा है तो वहीं जदयू को एक सीट का नुकसान भी हो रहा है।

27 फरवरी को होगी वोटिंगः राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 8 फरवरी को नॉमिनेशन, 15 फरवरी को नॉमिनेशन का आखिरी दिन, 16 फरवरी नॉमिनेशन की स्क्रुटनी होगी, 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, 27 फरवरी को सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक वोटिंग और 27 फरवरी को ही काउंटिंग और रिजल्ट की भी घोषणा हो जाएगी।