National

संदेशखाली मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बैकफुट पर ममता सरकार

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले के आरोपी टीएमसी नेता शिबू हाजरा को बशीरहाट उपमंडल अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछले दिनों एक वकील ने इस मामले में जनहित याचिका दाखिली की थी. याचिकाकर्ता वकील ने इस मामले की जांच और उसके बाद की अदालती सुनवाई राज्य (पश्चिम बंगाल) से बाहर करवाने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी के से निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही इस मामले की जांच मणिपुर की तर्ज पर 3 सदस्यीय जजों की कमेटी से कराने की भी मांग की गई है. वकील ने इस याचिका में पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने का भी अनुरोध किया है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की करने की मांग की गई है।

पुलिस हिरासत में टीएमसी नेता

बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले के आरोपी टीएमसी नेता शिबू हाजरा को बशीरहाट उपमंडल अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले के बाद पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है. वहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि जिसकी जमीन पर कब्जा किया गया है, उनको वो वापस मिलेगी. बीरभूम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि किसी ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, लेकिन मैंने पुलिस से कहा है खुद मामले का संज्ञान लेकर केस दर्ज करें. सीएम बनर्जी ने कहा कि जिसकी जमीन पर कब्जा है, उन्हें वापस दिया जाएगा।

क्या बोलीं सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सब जल रहा है. पहले ईडी को भेजा गया, फिर लड़ाई लगाई गई. ममता बनर्जी ने कहा कि इसके बारे में मैंने पुलिस से कहा है कि लोगों से बात करो, जो शिकायत है देखो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के केस हैं. क्या मैं  उन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकती? इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देने की बात कही।

लिस्ट बनाकर देंगे बाकी रुपये- संदेशखाली विधायक

वहीं संदेशखाली के विधायक सुकुमार महतो ने भी कहा है कि जिसके भी पैसे बाकी हैं, उनकी लिस्ट बनाकर रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लोग लिस्ट तैयार करने के लिए घर-घर गए थे. हमें पता चला तो हमने कहा कि पैसे वापस करो. वहीं राज्य के तीन मंत्रियों पार्थ भौमिल, बिरबाहा हांसदा और सुजीत बोस की टीम रविवार को संदेशखाली पहुंची. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शिकायत वह हमसे कह सकते हैं. वो जो भी शिकायत लिखकर लाए हों, हमें दे दें. अगर अलग से बात करना चाहें, तो वहो हमसे अलग कमरे में एक-एक कर मिल भी सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी