मणिपुर वायरल वीडियो मामले पर संसद में घमासान, लोकसभा और राज्यसभा कल तक स्थगित
संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में टकराव देखने को मिला है। उधर, मोदी विरोधी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बाद सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली गई है। इस बीच भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने वीडियो पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है।
शशि थरूर ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हूं, पीएम इतने लंबे समय तक चुप थे, हम में से कोई भी इसे समझ नहीं सका। हमें बहुत खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी।
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि यह अब वायरल हो गया है। वहां नरसंहार हो रहा है। न्याय तभी होगा जब सीएम को हटाया जाएगा और मामले की सीबीआई जांच होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.