प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल में लगभग 1800 करोड़ रुपए की अंतरिक्ष-परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
श्री मोदी इन परियोजनाओं में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा (पीआईएफ), महेन्द्रगिरि में इसरो प्रोपल्सन काम्पलेक्स में नई ‘सेमी क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन तथा स्टेज सुविधा’ और वीएसएससी अंतरिक्ष केंद्र तिरुवनंतपुरम में ट्राइसोनिक विंड टनल की परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
श्री मोदी भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित ‘पद यात्रा’ के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने 27 जनवरी को कासरगोड से बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘पदयात्रा’ अभियान शुरू किया। समारोह को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.