BiharPatna

महाशिवरात्रि को लेकर पटना में बदला यातायात रूट, जानें शोभा यात्रा को लेकर कौन से रास्ते रहेंगे बंद ?

पटना: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पटना के अलग-अलग इलाकों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. ये शोभा यात्रा जिले के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती है, वहीं पूरे दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा पटना के ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया गया है.

बता दें कि शोभा यात्रा पटना के कई जगहों से निकलकर खाजपूरा शिव मंदिर, बेली रोड पंहुचेगी, जहां भव्य अभिनंदन समारोह किया जायेगा. वहीं बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और नेता भी वहां उपस्थित रहेंगे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8 मार्च को 1 बजे दोपहर से यातायात सामान्य होने तक की अवधि में सभी वाहनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. हालांकि ये नियम एम्बुलेंस / अग्निशमन व अन्य अति आवश्यक वाहनों पर लागू नहीं होगा।

बता दें कि नेहरू पथ में राजा बाजार फ्लाई ओवर के नीचे से ड्मरा चौकी मोड़ से जगदेव पथ मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं नेहरू पथ में रूकनपुरा से चिड़ियाखाना गेट नं-01 तक नगर सेवा/ सिटी राईड बस सी०एन0जी० बसों का परिचालन फ्लाईओवर के ऊपर से होगा।

वहीं नेहरू पथ बेली रोड में जगदेव पथ मोड़ से हवाई अड्डा/आयकर गोलम्बर/पटना जंक्शन की ओर आने वाले ऑटो/व्यवसायिक वाहन जगदेव पथ मोड़ से दक्षिण जगदेव पथ रोड में बदलाव किया जायेगा, जो फुलवारी जेल मोड़ होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगा. वहीं नेहरू पथ (बेली रोड) से दीघा/राजीवनगर/एoजीo कॉलोनी जाने वाले छोटे वाहन को पाया नं.-04 से अम्बेदकर पथ में डायर्वट किये जायेंगे, जो अम्बेडकर पथ से मौर्या पथ होते हुए आशियाना-दीघा रोड से गंतव्य की ओर जा सकेंगे. नेहरू पथ (बेली रोड) में डुमरा टी०ओ०पी मोड़ से पूर्व से पश्चिम जाने वाले वाहन ड्मरा टी०ओ०पी० से दक्षिण हवाई अडड़ा पश्चिमी गेट की ओर डायवर्ट किये जायेंगे, जो हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से फुलवारी जेल मोड़ से जगदेवपथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी