Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बागवानी करती दिखीं राबड़ी देवी, VIDEO शेयर कर बोलीं- ‘जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है’

GridArt 20240314 105459076

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक नया रूप सामने आया है. वह अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर बागवानी करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने सरकारी आवास पर सब्जियों की खेती करती दिख रही हैं।

सब्जी उपजा रही हैं राबड़ी देवी: पूर्व सीएम आजकल अपने परिवार के अलावे अपने आवास में बागवानी में भी व्यस्त दिख रही हैं. राबड़ी देवी ने आज खुद एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बगीचे में सब्जी तोड़ती दिखीं. राबड़ी देवी जमीन से मूली निकालती दिख रही हैं. इस दौरान वह किसी को निर्देश दे रही हैं कि इसका पत्ता गाय को खिला दो।

राबड़ी देवी ने पोस्ट में क्या लिखा?: पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जड़ों से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से बोध कराता है. जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है. जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं.”

सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली लालू का परिवार: बिहार की राजनीति में सबसे कद्दावर सियासी परिवारों में लालू फैमिली की गिनती होती है. लालू यादव खुद बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके हैं. राबड़ी देवी बिहार की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं. हालांकि उनकी गिनती हमेशा से घरेलू महिला के रूप में होती रही है. पूजा पाठ हो या अन्य कोई काम राबड़ी देवी बिहारी अंदाज में करती दिखी हैं. राबड़ी देवी छठ व्रत पूरी श्रद्धा से करती रही हैं. कई बार घरेलू कामकाज करती राबड़ी देवी का वीडियो लोगों ने देखा है. ऐसे में एक बार फिर सब्जी के बगीचे में काम करते हुए उनका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।