बिहार में सांसदों के टिकट पर चलेगी कैंची, तीसरी लिस्ट में अश्विनी चौबे, राधा मोहन सिंह का क्या होगा?
लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है. इसके बावजूद बिहार में किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सूबे में फिलहाल एनडीए का सीट शेयरिंग के लिए फॉर्मूला तैयार हो चुका हैं.
कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट पर तलवार लिटकी हुई है.
इन सीटों पर है सस्पेंस
इस बीच बीजेपी ने अपने उन सांसदों को तैयारी करने का संकेत दे दिया है, जिनका टिकट नहीं कटने वाला है. पार्टी आलाकमान बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना साहिब, शिवहर और पश्चिमी चंपारण को लेकर विचार विमर्श कर रहा है.
अश्विनी चौबे व राधामोहन सिंह पर लटकी तलवार
बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. यहां से पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा भी मजबूत दावेदार हैं. वहीं, बढ़ती उम्र के चलते पश्चिमी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह का टिकट भी कट सकता है. इसके अलावा अजय निषाद और रवि शंकर प्रसाद के टिकट पर संश्य बना हुआ है.
बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं. लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और एक-एक सीट कुशवाहा और मांझी की पार्टी को मिली है. फिलहाल एनडीए में कुछ सीटों की अदला-बदली हो रही है. इसके चलते उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी हो रहा है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.