धड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- ‘चिंता की बात नहीं’
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं हुआ है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कई बार कहा कि सीटों के बंटवारा पर फाइनल निर्णय कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व लेगा, लेकिन उससे पहले ही लालू-तेजस्वी अपने प्रत्याशियों के बीच पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर चुके हैं. आरजेडी ने पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय कर दिए हैं. ऐसे में अखिलेश सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की है।
अखिलेश सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात: बिहार की राजनीतिक हलचलों के बीच अखिलेश सिंह गुरुवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंचे और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई. लालू से मुलाकात करने के बाद अखिलेश सिंह मीडिया से दूरी बनाते दिखे. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि दो से तीन दिन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
“सीट शेयरिंग को लेकर सब हो जाएगा. चिंता मत कीजिए सब हो जाएगा. कोई समस्या नहीं है. मेरी लालू यादव से मुलाकात होती रहती है, कौन सी नई बात है. सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो मुलाकात बात तो होती रहेगी. एक दो दिन में सीट बंटवारा हो जाएगा. आरजेडी ने बात करके ही सीट का सिंबल दिया है.”- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
बिना सीट बंटवारा के लालू बांट रहे सिंबल: लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव ने अपनी पहली लिस्ट के चार उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद लोकसभा सीट से अभय कुशवाहा और जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को सिंबल दिया गया है. वहीं नवादा लोकसभा सीट को लेकर नाम साफ नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि श्रवण कुशवाहा को यहां से सिंबल मिला है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि विनोद यादव जो राजबल्लभ परिवार के सदस्य हैं, उन्हें सिंबल दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.