शिक्षक के 1.70 लाख पदों के लिए 5 गुना आवेदन, 1500 से अधिक केंद्रों में परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल
पटना: बिहार में 1,70,461 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुल पदों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. साढ़े आठ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. बिहार शिक्षा भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी. फिलहाल परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं. आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा केन्द्र के लिए पत्र लिखा गया है।
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए साढ़े आठ लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है. हालांकि इसमें से साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों का आवेदन ही फाइनल हो गया है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट लेट फीस के साथ 20 जुलाई 2023 थी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
बिहार में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या को घटाया गया है. परीक्षा में जहां पहले 150 प्रश्न होते थे लेकिन अब 120 प्रश्न ही इस बार के प्रश्न पत्र में पूछे जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 120 प्रश्नों में से 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे और शेष 40 प्रतिशत सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.