आईपीएल 2024 में 27 मार्च के दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इतिहास के पन्नों पर अमर हो गया है। साथ ही सालों तक फैंस इस मैच को शायद भूल नहीं पाएंगे। इस मैच में एक नहीं बल्कि कई आईपीएल इतिहास के वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। इस मैच में दोनों टीमों ने जोड़कर कुल 523 रन बनाए। वहीं पूरे मैच में 38 छक्के पड़े। इससे पहले आईपीएल इतिहास के किसी भी मैच में ऐसा नहीं हुआ था। वहीं पहली पारी में सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।

टूट गए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड…

आपको बता दें कि साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे और यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। मगर अब 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का यह अटूट लगने वाला रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। साथ ही 16 साल के आईपीएल इतिहास में कभी एक मैच में 500 रन नहीं बने थे। यह कीर्तिमान भी इस मैच में ध्वस्त हो गया। वहीं संयुक्त रूप से एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s) लगने वाला मुकाबला भी यही हो गया है। एक-एक करके देखते हैं इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट:-

https://x.com/IPL/status/1773046387153776965?s=20

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s)

  • 69 – CSK vs RR, चेन्नई, 2010
  • 69 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024 (इसी मैच में)
  • 67 – PBKS vs LSG, लखनऊ, 2023
  • 67 – PBKS vs KKR, इंदौर, 2018
  • 65 – Deccan Chargers vs RR, हैदराबाद, 2008

दुनिया के किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

  • 38 – SRH vs MI, हैदराबाद, IPL 2024 (इसी मैच में)
  • 37 – Balkh Legends v Kabul Zwanan, शारजाह, APL 2018
  • 37 – SNKP vs JT, बैसेटरे, CPL 2019
  • 36 – Titans vs Knights, CSA T20 Challenge 2022
  • 35 – JT vs TKR, किंग्सटन, CPL 2019
  • 35 – SA vs WI, सेंचुरियन, 2023

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के

  • 38 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024 (इसी मैच में)
  • 33 – RCB vs CSK, बेंगलुरु, 2018
  • 33 – RR vs CSK, शारजाह, 2020
  • 33 – RCB vs CSK, बेंगलुरु, 2023

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन

  • 523 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
  • 469 – CSK vs RR, चेन्नई, 2010
  • 459 – PBKS vs KKR, इंदौर, 2018
  • 458 – PBKS vs LSG, मोहाली, 2023
  • 453 – MI vs PBKS, मुंबई, 2017

https://x.com/IPL/status/1773053483278643601?s=20

मैच का संक्षिप्त विवरण

यह आपने इस मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड देखे। अब बताते हैं इस मैच का संक्षिप्त विवरण। इस मैच में टॉस हारकर भी पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद। टीम ने पहले खेलते हुए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बना दिया। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी दमदार बल्लेबाजी की। टीम इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंची लेकिन लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गई। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 246 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.