‘मेरे जीप में तेल नहीं है’, JDU ने जारी किया पुराना दस्तावेज, कहा- ‘लालू ने ऐसे किया था कर्पूरी ठाकुर का अपमान’
पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से नवाजा. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के लिए यह सम्मान उनके बेटे जदयू नेता राम नाथ ठाकुर ने ग्रहण किया. कर्पूरी ठाकुर का पूरा परिवार और बिहारवासी भी आज के दिन खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
लालू पर JDU का बड़ा हमला : वहीं कर्पूरी ठाकुर को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड ने लालू प्रसाद यादव को जमकर कोसा है. जदयू एमएलसी और प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए कुछ नहीं किया. जब भी मौका मिला तो उन्हें नीचा दिखाने का काम किया गया.
“आज का दिन गौरवशाली है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना ऐतिहासिक कदम है. लालू प्रसाद यादव के मन के अंदर अति पिछड़ों के प्रति सामाजिक अपमान का भाव है. अति पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर के प्रति लालू प्रसाद यादव के मन के अंदर अपमान का भाव था.”- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
‘दो बार सीएम रहे हैं गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं’: नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज सबूत के तौर पर पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार सोनपुर विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान ने लालू जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कर्पूरी ठाकुर जी को सदन में आना है उनके लिए गाड़ी भेज दिया जाए. लालू प्रसाद यादव ने जीप में तेल नहीं होने का हवाला देखकर गाड़ी नहीं भेजी. लालू ने कहा कि दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं.
‘लालू ने किया था जननायक का अपमान’- JDU: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से सवाल पूछा है कि क्या लालू प्रसाद यादव अति पिछड़ा विरोधी नहीं थे. हिम्मत है तो राष्ट्रीय जनता दल नेता इसका खंडन करें. जदयू नेता ने कहा कि आपने (लालू) जननायक कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक अपमान करने का काम किया है.