बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे जारी होगा। इसे स्टूडेंट बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। वहीं, नतीजों की घोषणा से पहले बड़ी अपडेट यह आई है कि बिहार बोर्ड ने सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं समिति की वेबसाइट पर जाकर 11वीं एडमिशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 1694781 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के हैं। कॉपी चेकिंग व टॉपरों की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।अब बस बिहार बोर्ड आज रविवार को नतीजे जारी करेगा।

मालूम हो कि, पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।

आपको बताते चलें कि, वर्ष 2022 में 79.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेधा सूची में पहले तीन स्थान पर छह विद्यार्थी थे। इनमें दो छात्र और चार छात्राओं ने कब्जा जमाया था। साल 2022 में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा औरंगाबाद की रामायणी राय थी। रामायणी को 487 अंक (97.40 फीसदी) प्राप्त हुए थे, जो एक रिकॉर्ड था, वह भी इस बार टूट गया था।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.