Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 9 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख देने का एलान

ByRajkumar Raju

मार्च 31, 2024
narendra modi

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसे में बिहार के 9 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीड़ित परिजनों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएमओ ने एक्स पर लिखा कि, जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों को पचास हजार रुपये दिये जायेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी बिहार के बगहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और मजदूरी करने कश्मीर गए थे।सभी मजदूर एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान रामबन इलाके में उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।इस हादसे में बोलेरो सवार बिहार के 9 मजदूरों की मौत हो गई है।

PMO