मुजफ्फरपुर में कौन होगा महागठबंधन का ‘पहलवान’? जन संपर्क अभियान में BJP कैंडिडेट ने बढ़ाई बढ़त
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पारा बढ़ता ही जा रहा है. हर प्रत्याशी अपनी-अपनी तरफ से पूरा जोर लगाते दिख रहा है. इस बीच मुजफ्फरपुर की सीट पर महागठबंधन ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है. कब तक टिकट का ऐलान होगा, इसका जवाब किसी भी संभावित उम्मीदवार के पास नहीं है. इधर, एनडीए के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए है. उनका जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया है।
शिवहर से लवली आनंद का चुनाव प्रचार शुरू: वहीं, तिरहुत की बात करें तो सबसे पहले जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर का चुनाव प्रचार शुरू किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में आने के पहले ही सीतामढ़ी से उनकी उम्मीदवारी तय कर चुके थे. सीतामढ़ी के बाद शिवहर से लवली आनंद के चुनाव-प्रचार की कमान आनंद मोहन व चेतन आनंद संभाल चुके हैं. मोतिहारी में राधा मोहन सिंह, बेतिया में संजय जायसवाल, वैशाली में वीणा देवी व मुजफ्फरपुर में राज भूषण चौधरी निषाद का चुनाव-प्रचार जोर पकड़ते जा रहा है।
दिल्ली में डेरा डाले हुए अजय निषाद: बता दें कि महागठबंधन द्वारा ऐलान नहीं किए जाने की वजह से टिकट के दावेदार चुनाव क्षेत्र में भ्रमण तो दूर अब सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने से बच रहे हैं. मुजफ्फरपुर से उम्मीदवारी को लेकर भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामे अजय निषाद और नगर विधायक विजेंद्र चौधरी नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. तीसरे दावेदार आकाश कुमार टिकट की कतार में हैं, तो लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय जितेंद्र मंडल पार्टी से दो टूक बात करने का मन बना चुके हैं।
सीतामढ़ी से रीतू जायसवाल को मिल सकता मौका: वहीं, वैशाली से राजद द्वारा सिग्नल मिलने के बावजूद पूर्व विधायक विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ऐलान होने तक बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. शिवहर-सीतामढ़ी में भी सस्पेंस बना हुआ है. शिवहर से रामा सिंह को राजद का टिकट मिलता है तो सीतामढ़ी से रीतू जायसवाल मैदान में उतरेगी. वैसे रीतू जायसवाल के शिवहर से भी चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है. शिवहर-सीतामढ़ी दोनों सीटों में किसी एक सीट पर वैश्य की उम्मीदवारी मानी जा रही है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.