पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, जानें अन्य राज्यों का हाल
18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए आज पहले चरण मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मोदी की कोई लहर नहीं-सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा- मोदी की कोई लहर नहीं है.. मैं नहीं मानता कि मोदी लहर है। मुझे लगता है इस बार जनता कांग्रेस के लिए मन बना चुकी है । राहुल गांधी ने सही कहा है कि एनडीए 150 पर सिमटने वाली है। राजस्थान में जो जहां बुलाएगा मैं वहां जाऊंगा प्रचार करने के लिए, चाहे कोई भी सीट हो।
हमारी एकतरफा जीत होगी: उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने एकतरफा जीत का दावा किया। उन्होंने कहा-मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है। तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है। चुनाव में हमारी एकतरफा जीत होगी।
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में 15.26 फीसदी मतदान
कूच बिहार में सुबह 9:00 बजे तक 15.26 % मतदान
अलिपुरद्वार में सुबह 9:00 बजे तक 15.91 % मतदान
जलपाईगुड़ी में सुबह 9:00 बजे तक 14.13 % मतदान
महाराष्ट्र के नागपुर में सुबह 9:00 बजे तक 6.41% मतदान
नागपुर में सुबह 9 बजे तक 6.41% मतदान
चंद्रपुर में सुबह 9 बजे तक 7.44% मतदान
भंडारा में सुबह 9 बजे तक गोंदिया 7.22% मतदान
गडचिरोली चिमूर में सुबह 9 बजे तक 8.43% मतदान
रामटेक में सुबह 9 बजे तक 5.82% मतदान
यूपी के 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी, मुजफ्फरनगर में 12.1 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरनगर में सुबह 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान
सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में सुबह 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत मतदान
कैराना में सुबह 9 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान
नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान
बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 9.3 प्रतिशत मतदान
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.