भागलपुर और हरिद्वार के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) –
🚂 गाड़ी संख्या 03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल भागलपुर से 29.04.2024 से 24.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
🚂 वापसी में, गाड़ी संख्या 03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल हरिद्वार से 30.04.2024 से 25.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
➡️ इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.