रूडी के Viral Video पर रोहिणी का तंज, कहा- सुनिश्चित हार होते देख अवसाद
लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस सीट पर मुख्य रूप से बीजेपी और आरजेडी में लड़ाई है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं आरजेडी से रोहणी आचार्य मैदान में हैं. रोहणी आचार्य नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. राजीव प्रताप रूडी पर्चा भरेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने निशाना साधा है।
रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो को रिट्वीट किया है और लिखा है, “घोर निराशा, हताशा व तनाव में हैं सारण के वर्तमान भाजपा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी. सुनिश्चित हार होते देख अवसाद ग्रस्त हो सामंती लहजे में बेरुखी से क्षेत्र की आम जनता के साथ संवाद कर रहे हैं Rude रूडी जी।
सोशल मीडिया पर राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो आरजेडी के प्रवक्ता नवल किशोर ने शेयर किया है. इस वीडियो में राजीव प्रताप रूडी गाड़ी में बैठे हैं जबकि बाहर खड़े लोग उनसे कुछ-कुछ पूछ रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी लोगों से कह रहे, “आपके गांव में गैस पाइपलाइन पहुंच रहा है या नहीं? मेहनत करने पर पहुंचता है. बिजली 24 घंटा है, एसी चलाकर रह रहे हो, कैसे रह रहे हो बाबू?”
इस पर लोगों ने कहा कि ये तो मूलभूत सुविधा है. राजीव प्रताप रूडी जवाब में कहते हैं, “मूलभूत तो कभी नहीं रहा. आपके गांव में कभी रोड भी नहीं था ना आपके गांव में बिजली थी और कहते हैं भेंट कब होगी.” इस पर पीछे से किसी व्यक्ति ने कहा कि भेंट तो करनी होगी. राजीव प्रताप रूडी कहते हैं हम तो नहीं आएंगे. इस पर एक शख्स ने कहा कि बढ़िया है मत आइए. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.