नीतीश कुमार ने बाहुबली अनंत सिंह की खूब की प्रशंसा ! नीलम देवी की तरफ देखते हुए कहा- बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाहुबली अनंत सिंह की खूब प्रशंसा की. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के पंडारक में आयोजित चुनावी सभी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मोकामा विधायक व बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मौजूद थी. मोकामा विधायक की तरफ देखते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इसके पति से हमारा पुराना संबंध है. बीच में थोड़ा-बहुत इधऱ-उधऱ हो गया था. अब देखिए वह साथ आ गई है. बता दें, राजद विधायक नीलम देवी हाल ही में पाला बदलकर जेडीयू-बीजेपी की तरफ आ गई हैं. सत्ता पक्ष की तरफ आते ही बेउर जेल में सजा काट रहे बाहुबली अनंत सिंह रविवार को 15 दिनों के पेरोल पर बाहर निकले हैं.
अनंत सिंह की तारीफ की…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह को जीताने की अपील की. कहा कि आपलोगों ने हमें पांच बार जीताकर संसद भेजा है. अब ललन बाबू यहां से आपके सांसद हैं. इन्होंने सबके लिए काम किया है. जाति नहीं देखा है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2015 में लालन बाबू जल संसाधन मंत्री थे .पूरे इलाके में सबसे ज्यादा काम करना शुरू किया. हम कहे कि जरा टाल क्षेत्र को जरा सा देखिए. इसके बाद खुश होकर चारों तरफ काम करना शुरू कर दिया. आप लोग याद करिए, मंत्री रहने के दौरान इस इलाके में कितना काम किए हैं. आप लोग याद रखिएगा. यह सब के लिए काम किए हैं. किसी को छोड़े हैं क्या.. किसी जात की चिंता किए हैं क्या, सबका काम किये हैं. सबके हित में काम किया है. अनंत सिंह की पत्नी और मोकाम से विधायक नीलम देवी की तरफ देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था. अब देखिए वह आ गई है. अब वह आ गई .उनके पति क्या..उनके पति के ऊपर से भी हमारा पूरा संबंध रहा है. इधर-उधर जो हुआ था, अब खत्म हो गया है. अब वह फिर साथ हैं. हमारे पिताजी से उनके(अनंत सिंह) पिताजी का बहुत रिश्ता था, पुराना रिश्ता था, वे बहुत इज्जत करते थे.
हम दो बार इधर-उधर कर दिए थे…
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1995 से हम लोग भाजपा के साथ हैं. बीच में दो बार हम इधर-उधर कर दिए थे. हम गड़बड़ कर दिए और आप लोग देख लिए. तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कियह लोग पूरा गड़बड़ कर रहा था. माल कमाने के चक्कर में था, चुनाव के बाद तो हम जांच तो करायेंगे ही.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.