Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JDU का बीजेपी पर तंज, कहा : “हस्ताक्षर-पत्र के साथ दिखाइए नियुक्ति-पत्र”

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 185032688

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध और शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इस अभियान की शुरुआत होते ही सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है।

बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने तीखा वार किया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा के अभियान पर तंज कसा है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिखावा कर रही है। बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ता लाठी खा रहे थे और बीजेपी नेता फोटो सेशन में लगे हुए थे।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुई विशाल रैली में बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी। नीरज कुमार ने कहा कि इन 6 बीजेपी समर्थकों की मौत के बाद भाजपा ने मृतक के परिजनों को नौकरी देने का वादा किया था, आखिर क्या हुआ? उनके घर पर बीजेपी नेता कब जाएंगे। बीजेपी नेता पहले उन 6 लोगों के परिवार से जाकर हस्ताक्षर लें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *