चिराग पासवान ने अपने गांव में डाला वोट, मतदान के बाद बड़ी मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिन पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें खगड़िया लोकसभा सीट भी शामिल है. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया पहुंचे और मतदान किया. मतदान के बाद चिराग अपने पैतृक गांव भी गये जहां उन्होंने अपनी बड़ी राजकुमारी देवी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
लाइन में लगकर चिराग ने किया मतदानः वोटिंग को लेकर खगड़िया में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अधिकतर बूथों पर लंबी लाइन देखी जा रही है. चिराग पासवान भी जब अपने बूथ पर पहुंचे तो लोगों की लाइन लगी हुई थी. चिराग भी लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान करने के बाद चिराग ने स्याही का निशान भी दिखाया।
गांव पहुंचकर बड़ी मां से लिया आशीर्वादः वोटिंग करने के बाद चिराग पासवान सीधे अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी के साथ-साथ अन्य परिजनों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान चिराग पासवान ने अपने पास-पड़ोस और गांव के लोगों की कुशलक्षेम भी पूछी. चिराग पासवान के साथ खगड़िया लोकसभा सीट से एलजेपीआर के प्रत्याशी राजेश वर्मा भी मौजूद रहे. चिराग को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गयी।
खगड़िया में है कड़ी टक्करः खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से यहां एलजेपीआर ने युवा राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुमार ताल ठोक रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.