Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार कारा सेवा संघ ने की राज्य सरकार से मांग, निलंबित जेल निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट को निलंबन मुक्त कर प्रतिनियुक्त करे

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 185757901

पटना: सुबे में एक साल से ज्यादा समय से निलंबन की कार्यवाही को झेल रहे जेल अधीक्षक को निलंबन मुक्त करने की मांग बिहार कारा सेवा संघ ने राज्य सरकार से की है ।संघ के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि ज्यादा दिनों तक निलंबित रखना सरकारी कर्मियों के हित में नहीं है ।ऐसे में कर्मी अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं।

उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि निलंबन की कार्रवाई झेल रहे कारा अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी, रूपक कुमार, संदीप कुमार, रामाधार प्रसाद सिंह व अभिषेक कुमार पांडेयके विरुद्ध जारी निलंबन की कार्यवाही को समाप्त किया जाए।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश का भी हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है, जिसमें जरूरी होने पर ही निलंबन कीकार्यवाही या निलंबन करने का निर्देश दिया गया है। छोटे-छोटे मामलों में निलंबन से बचने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि 1 वर्ष से ज्यादा के निलंबित कर्मियों के मामले में गंभीर आरोप पाए जाने पर ही इसे आगे जारी रखा जाए। इन्होंने तमाम निलंबित मामले को यथाशीघ्र विचार करते हुए उन्हें बिना किसी कार्रवाई के अपने अपने पदों पर योगदान कराने को कहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *