Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरकारी नौकरी लगते हैं पति ने पत्नी को जान से मारने की दी धमकी

ByKumar Aditya

मई 10, 2024
Screenshot 20240510 150715 WhatsApp

भागलपुर : जिसने जीवन भर जीने मारने की खाई थी कसम अब वही पति बना पत्नी की जान का दुश्मन.कहते है शादी मे सात फेरे लेते समय पति पत्नी जी जीवन भर साथ निभाने एवं जीवन भर रक्षा करने की कसम ख़ाता है पर आज वही पति पैसे के लोभ मे अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा है.जी हाँ यह पता मामला भागलपुर के बाखरपुर का है.

बिहार पुलिस का नौकरी लगते ही पति ने पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल देने की धमकी देने लगा.पूरा मामला भागलपुर के सहायक थाना बाखरपुर क्षेत्र अंतर्गत से सामने आया है जहां रंजीत कुमार नामक युवक जिसकी होमगार्ड में नौकरी लगते ही अपनी पत्नी को जान से करने का धमकी देने लगा अब पत्नी प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर लगा रही है .न्याय की गुहार कर रही है आपको बताते चलें कि सोनम कुमारी का शादी 11 मई 2022 में बाकरपुर थाना क्षेत्र के रंजीत कुमार नामक युवक से हुई थी शादी के कुछ ही दिनों बाद रंजीत के द्वारा सोनम से दहेज का मांग करने लगा नही देने पर घर से निकाल देने व जान से मारने की धमकी देने लगाा.

जिसके बाद सोनम ने रंजीत को और उसके घर वालों को डेढ़ लाख रुपये अपने पिता से लेकर दिया था .दहेज लेने का सिलसिला यूही नही थमा और रंजीत सोनम से पैसों की डिमांड लगातार करने लगा 2 महीने बीत जाने के बाद फिर एक बार रंजीत ने सोनम को ₹500000 अपने पिता से मांगने को कहा जिस पर सोनम के पिता ने इनकार जताया तो रंजीत के द्वारा अपनी पत्नी सोनम पर केरोसिन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया गया.

हालांकि सोनम समय रहते वहां से भाग निकली और अपने ननिहाल पहुंच गई. जिसके बाद थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दी हालांकि अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.  हालाकि सोनम ने बताया की रंजीत ने दूसरी शादी प्रियंका नमक एक लड़की से कर लिया है जिस पर ऐतराज जताया तो सोनम को जान से मारने का धमकी दिया जा रहा है सोनम अब वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रही है.