Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर वोट देने जाने वालों की हो जांच’ वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह की बड़ी मांग

ByKumar Aditya

मई 12, 2024
GridArt 20231020 130907891

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के कई राज्यों में 13 मई को वोटिंग होनी है। बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में भी सोमवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी हालांकि वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी सांसद और बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाले वोटर्स के चेहरे की जांच होनी चाहिए।

दरअसल, बेगूसराय संसदीय सीट पर कल यानी सोमवार को वोटिंग होनी है। इस सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह एनडीए के साझा उम्मीदवार हैं जबकि महागठबंधन से सीपीआई अवधेश राय चुनाव मैदान में हैं। बेगूसराय में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ढ़ाई लाख के अधिक है, जो जिले के कुल मुस्लिम आबादी का 14 फीसदी है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले गिरिराज सिंह ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए मुसलमानों को लेकर चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है।

महिला मुस्लिम मतदाताओं को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो भी महिला मतदाता हैं मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर वोट देने के लिए जाती हैं। ऐसे में उनका चेहरा ढंका रहता है। उस चेहरे को देखने और पहचान करने का अधिकार सभी पोलिंग एजेंट को होता है। अगर कोई आपत्ति करता है तो इसपर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे वोट में रेगिंग होने का चांस रहता है है।

उन्होंने कहा कि लोग बुर्का पहनकर वोट देने जाते हैं और उनका चेहरा ढंका रहता है और चुनाव को प्रभावित करते हैं। गिरिराज सिंह ने मतदान कराने वाले चुनाव अधिकारियों से अपील की कि जो लोग भी बुर्का पहनकर जाएं उनके चेहरा अगर पहचान में नहीं आ रहा है तो उनके चेहरे को देखें।