बिहार में टला बालासोर जैसा हादसा: ट्रेन को जाना था मोतिहारी रूट से, सिग्नल दिया हाजीपुर रूट का
बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां वैशाली क्लोन सुपरफास्ट एक्सप्रेस गलत सिग्नल की वजह से मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के बदले हाजीपुर रूट पर रवाना हो गई. लोको पायलट की नजर कौशन रिपोर्ट पर पड़ी तबतक ट्रेन करीब 200 मीटर आगे बढ़ गई थी. तब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और इसकी सूचना कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद ट्रेन को वापस मुजफ्फरपुर जक्शन पर लाया गया।
यहां से कुछ देर बाद ट्रेन को सही रूट मोतिहारी की तरफ रवाना किया गया. इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टला, नहीं तो बिहार में भी बालासोर जैसा बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
शुरुआती जांच में पाया गया कि ट्रेन गलत सिग्नल देने की वजह से गलत रूट पर रवाना हुई. इसके बाद सोनपुर रेल मंडल के DRM विवेक भूषण सूद ने पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह और पैनल ऑपरेटर अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया. दरअसल यूपी के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंह वर्क के लिए ब्लॉक किया गया है. इसके बाद वैशाली क्लोन समेत 9 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.