मिथुन, तुला और धनु राशि वालों को मिलेगा केंद्र योग का फायदा, देखें क्या कहते हैं आपके सितारे
आज का राशिफल : 13 मई दिन सोमवार के दिन चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में पुनर्वसु नक्षत्र से संचार करेंगे। साथ ही आज कई ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव भी रहने वाला है, जिससे मिथुन, तुला, धनु समेत कई राशियों को लाभ होने वाला है। वहीं सिंह, मकर समेत कई राशियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)- आज का दिन आपके लिए अति उत्तम होने वाला है. ऑफिस में आपकी चर्चा होगी. नई प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है. पुरानी गलती से आज सबक लेने का दिन है. काम के साथ-साथ परिवार का भी ध्यान रखना होगा. जल्दबाजी आज कोई निर्णय न करें. जीवनसाथी के साथ आपका मन आज अति प्रसन्न रहेगा।
वृषभ दैनिक राशिफल
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)- आज का दिन कारोबार को लेकर बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है. नौकरी पेशा वाले लोगों को धैर्य रखना होगा. प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे. काम में ध्यान केन्द्रित न करने से नुकसान हो सकता है. बच्चों की छोटी-मोटी गलती को इग्नोर न करें. परिजन से शुभ सूचना मिल सकती है. विरोधी की बातों में न आएं.
मिथुन दैनिक राशिफल
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज संतान को लेकर चिंतित रह सकते हैं. घर वालों से विवाद हो सकता है. आपको किसी अजनबी से लाभ हो सकता है. कोई लड़ाई झगड़ा वाली जगह पर जाने से बचें. ऑफिस में काम करने में मन नहीं लग सकेगा. योजनाबद्ध से चलना कारगर होगा,
कर्क दैनिक राशिफल
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)- आज का दिन खुशियों से रह सकता है. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. अपने परिवार के सदस्यों पर भरोसा करने की कोशिश कर सकते हैं. किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने बड़े काम निपटाना सही होगा. कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें. धन संबंधित समस्या को दूर करने की कोशिश करें.
सिंह दैनिक राशिफल
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)- आज का दिन संपत्ति संबंधित किसी भी तरह के मामले पर काम करने के लिए अच्छा हो सकता है. नई संपत्ति को खरीदने से पहले सलाह जरूर ले लें. सरकारी योजना में धन लगाने से पहले जांच परख कर लें. कुछ नए शत्रु के सामने आने पर परेशानी बढ़ सकती है. किसी मित्र के कहने में जल्दी में निवेश न करें.
कन्या दैनिक राशिफल
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)- आज का दिन फलदायक रहने वाला है. अपने काम को छोड़कर दूसरे के काम में न दखल दें. अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें. योग व व्यायाम करके मानसिक स्थिति ठीक कर सकते हैं. आज बिजनेस के लिए भारी धन उधार लेने से बचें, चुकाना मुश्किल हो सकता है. घर वालों के सामने मनमर्जी न चलाएं.
तुला दैनिक राशिफल
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)- आज के दिन कुछ नए संपर्कों को साधने में बीत सकता है. बिजनेस में अकस्मात लाभ प्रसन्नता ला सकता है. पुरानी योजनाओं को गति देने का अच्छा मौका है. किसी काम की वजह से दूर की यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए जीवनसाथ के साथ समय बिताना होगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)- आज आप अधिक भावुकता हो सकते हैं, निर्णय संभलकर लें. संपत्ति खरीदने को लेकर दिन बीत सकता है. अजनबी पर विश्वास करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें. धार्मिक कार्यों में आज अधिक मन लग सकता है. पूजा पाठ में अधिक रुचि रहेगी. समस्या को दूर करने की खुद कोशिश करें.
धनु दैनिक राशिफल
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)- आज का दिन किसी बड़े बदलाव को लेकर आया है. पार्टनरशिप में कोई भी काम करने से आज बचें. खान-पान पर आज पूरा ध्यान दें, सेहत पर असर पड़ सकता है. पेट संबंधित समस्याओं से आज छुटकारा मिल सकता है. ससुराल पक्ष से शुभ सूचना मिल सकता है. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
मकर दैनिक राशिफल
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)- आज का दिन धन को लेकर सतर्कता बरतने वाला है. अकस्मात सेहत के खराब होने से योजना बाधित हो सकती है. आज धन खर्च बढ़ने के आसार हैं. नए रिसर्च में शामिल होने का आज अच्छा मौका है. विवाह को लेकर आ रही बाधा आज दूर हो सकती है. घरवाले आपकी मदद कर सकता है.
कुंभ दैनिक राशिफल
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)- आज आवश्यक कामों में धन और समय खर्च हो सकता है. पुराने कामों पर आपको विशेष ध्यान केंद्रित करना होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते ठीक करने का समय आ गया है. सेहत को लेकर सतर्क रहें. घर से निकलने से पहले मां का आशीर्वाद जरूर लें. कंधे पर कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है.
मीन दैनिक राशिफल
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)- आज आप अपने नए घर को खरीदने की इच्छा पूरी कर सकेंगे. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. संतान के मन में उलझने बढ़ सकती हैं. मिल बैठ कर समस्याओं को दूर करें. दूसरे को अपना धन सौंपने से पहले सोच लें, धोखा मिल सकता है. किसी पुरानी गलती से आज आपको सबक लेने का मौका मिल सकता है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.