बिहार शिक्षा विभाग का ऑफिशियल X अकाउंट हैक, हैकर्स ने नाम और फोटो बदला
बिहार के साइबर अपराधियों ने बड़ा कांड कर दिया है. हैकर्स ने शिक्षा विभाग की ऑफिशियल X अकाउंट को ही हैक कर लिया है. हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है. साइबर अपराधियों ने साथ ही कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज को भी बदल डाला है. इसके साथ हीं शिक्षा विबाग में हड़कंप मच गया है।
शिक्षा विभाग के अकाउंट हैकिंग के इस मामले को आइटी विशेषक्ज्ञ देख रहे हैं.. विशेषज्ञ साइबर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं. आईटी विभाग की पूरी टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि टीम अब तक यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया। उसका आईपी एड्रेस क्या है।
5 साल बाद पहले शिक्षा के एकाउंट को हैक किया गया था. इसके बाद फिर शिक्षा विभाग पर साइबर अटैक किया गया है. हैकर्स ने शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल को हैक करते हुए. उसका नाम प्रोफाइल और कवर फोटो सारे चीजों को बदल दिया है.पांच साल नाम बदलने के साथ उस पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्स हैंडल हैक के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नींद उड़ गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.