NationalBhojpurBihar

भोजपुर में प्रेमिका से झगड़ा के बाद युवक ने फांसी ने लगाकर कर ली आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

भोजपुर जिले में 36 घंटे में एक और प्रेमी युवक की मौत की घटना सामने आई है। जहां सोमवार को एसी मैकेनिक की उसकी ही प्रेमिका और उसकी मां  ने पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं अब प्रेमिका से हुए झगड़े के बाद इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़के का शव घर से 500 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला है।

बुधवार की सुबह लोगों ने आम के पेड़ से उसके शव को लटका हुआ देखा तो घर वालों की सूचना दी। मृतक की पहचान प्रकाश कुमार सिंह (23) के रूप में हुई है। वो इंटर की पढ़ाई कर चुका था और नौकरी की तैयारी कर रहा था।

घटना जिले धोबहां थाना इलाके के भदेया गांव का है। प्रकाश के दोस्तों ने बताया कि वो मंगलवार की देर शाम अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म गया हुआ था। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई और गुस्से में आकर प्रकाश ने अपना मोबाइल उसके सामने तोड़ दिया और उसका दुपट्टा लेकर गांव चला आया। इसके बाद प्रकाश ने बाइक अपने घर के आगे खड़ी की और मोबाइल फेंककर चला गया। झगड़े की जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड ने फोनकर दोस्त को दी थी।

घर में भी कही थी बर्थडे पार्टी में जाने की बात

पिता हरफूल सिंह ने बताया कि वो मंगलवार की देर शाम अपनी मां रीता देवी से कहकर निकला था मेरा खाना नहीं बनाना, मैं एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में जा रहा हूं। रात में वापस नहीं लौटूंगा। इतना कहकर वह चला गया। हम लोगों ने सोचा कि कभी-कभी वह घर वापस नहीं आता है। इसलिए हम लोग भी खाना खाकर निश्चिंत होकर घर पर सो गए।

सुबह मिली मौत की जानकारी

आज सुबह गांव के एक लड़का ने फोनकर बताया कि प्रकाश का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। इसके बाद घर वाले बाहर निकले तो उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी और टूटा हुआ मोबाइल जमीन पर गिरा था। सभी लोग घर से करीब 500 मीटर दूर चौराहे पर गए। जहां आम के पेड़ से प्रकाश का शव लटका हुआ देखा।

घटना का सूचना मिलने के बाद धोबहां थाना इंचार्ज संजीव कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रेमिका के दुपट्टे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास