सड़क पर फल बेचने वाले का बेटा बना टॉपर, इंटर परीक्षा में पुरे राज्य में मिला तीसरा स्थान
पिता ने फल बेचकर बेटे को पढ़ाया, कृष ने जिले का कॉमर्स टॉपर बन मान बढ़ाया : JAC 12वीं के परिणाम में बोकारो के राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के होनहार छात्र कृष कुमार ने कॉमर्स संकाय में 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. Local 18 से कृष ने बताया कि वह चास इस्पात कॉलोनी का निवासी हैं और परीक्षा के परिणाम से काफी खुश हैं. भविष्य में भी वह मेहनत जारी रखेगा।
कृष ने बताया कि उनका लक्ष्य बीसीए कर बड़े आईटी संस्थान में नौकरी प्राप्त करना है. वहीं परीक्षा की खास तैयारी को लेकर कृष ने बताया कि वह रोजाना 4 घंटे पढ़ाई करते थे और उन्होंने सभी विषय को बराबर समय देकर पढ़ाई की है. 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सलाह दी कि अगर पूरी मेहनत और लगन के साथ सभी विषय पर नियमित एक घंटा पढ़ाई करें तो बेहतर अंक प्राप्त किया जा सकता है।
वहीं, पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर कृष ने बताया कि वह साधारण परिवार से हैं. उनके पिता दीपू बर्मन चेकपोस्ट चास में फल दुकान का संचालन करते हैं. उनकी मां पिंकी बर्मन गृहिणी हैं. वहीं कृष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिनकी मेहनत और योगदान की बदौलत उन्हें सफलता मिली है. कृष के पिता दीपू बर्मन ने बताया कि वह बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं और उनका आशीर्वाद है कि वह इसी तरह मेहनत करें और भविष्य में सफलता हासिल करें।
कृष ने 12वीं की परीक्षा में 500 में कुल 439 अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें अंग्रेजी में 76, अकाउंट में 94, बिजनेस स्टडीज में 73, एंटरप्रेन्योरशिप में 98, इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी में 98 अंक प्राप्त किए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.