IPL 2024: ‘मैसेज करके पहले ही बता दिया..’ सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का बड़ा बयान
आईपीएल 2024 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेना का फैसला किया है। वीडियो शेयर करके सुनील ने देशवासियों के सामने अपने संन्यास की जानकारी को साझा किया है। जिसपर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी कमेंट किया था। वहीं अब विराट ने सुनील छेत्री के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट ने बताया उनको पहले ही पता था।
सुनील ने विराट को दी थी जानकारी
विराट कोहली ने आरसीबी Insider Show में बताया कि उसने मुझे मैसेज करके बताया था कि वो ऐसा करने जा रहा है। शायद उनको अपने इस फैसले से शांति मिली होगी। वो बहुत प्यारा लड़का है मैं उनके लिए सर्वश्रेष्ठ की कामना करता है। पिछले कुछ सालों में मैंने उनको काफी अच्छे से जाना है हम काफी करीब भी है। कोहली और सुनील को काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। पिछले साल आईपीएल के दौरान सुनील छेत्री आरसीबी का मैच देखने भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और आरसीबी टीम से मुलाकात भी की थी।
https://x.com/RCBTweets/status/1791314859935801780
सीएसके के साथ होगा आरसीबी का अहम मुकाबला
आईपीएल 2024 में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऑरेंज कैप पर भी कोहली का कब्जा है। इस सीजन कोहली एक शतक भी लगा चुके हैं। वहीं अब कोहली से आरसीबी को सीएसके के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।
https://x.com/RCBTweets/status/1790972646085349641
विराट अभी तक 13 मैचों में 661 रन बना चुके हैं। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 155 का रहा है। अभी तक इस सीजन कोहली के बल्ले से 56 चौके और 33 छक्के निकल चुके हैं। ये मुकाबला 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.