Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वोट डालकर लौटे धर्मेंद्र, गुस्से में हुए लाल-पीले, कहा- मुझे मालूम है क्या कहलवाना चाहते हो?

ByKumar Aditya

मई 20, 2024
Screenshot 20240520 174145 Chrome

महाराष्ट्र में हो रही वोटिंग में फिल्मी सितारे वोट डालने के लिए लगातार अपनी उपस्थिती दर्ज रहा रहे हैं. अब तक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, बॉबी देओल, करीना कपूर, सलमान खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन , शबाना आजमी, शाहरुख खान, आमिर खान वोटिंग बूथ पर पहुंच कर अपना मत दिया. इन्हीं सब के बीच धर्मेंद्र का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमें वह वोटिंग बूथ के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह काफी गुस्से में दिख रहे हैं.

सामने आए इस वीडियो में 88 साल के हो चुके धर्मेंद्र को दो लोग वोट डालने के लिए ले जाते हुए दिख रहे हैं. वह लाल चेक शर्ट पैंट में दिख रहे हैं. वह अपनी गाड़ी में जैसे ही जाते हैं. तभी उनके चारों ओर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. ये देख धर्मेंद को गुस्सा हो जाता है.

वीडियो में धर्मेंद्र गुस्सा दिखाते हुए कहते हैं कि- यार शायर बनो, देश भक्त बनो, अच्छे इंसान बनो, मां बाप से प्यार करो.’ हालांकि आगे वह अपना तेवर दिखाते हुए कहते हैं -आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हो.’ आगे वह आंख दिखाते हुए चले जाते हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

बता दें कि वोट डालने के बाद धर्मेंद्र ने अपने फैंस के लिए अपनी फोटो शेयर की. जिसमें वह अमित स्याही के निशान को दिखते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए हीमैन ने कैप्शन में लिखा- भारतीय होने का सबसे बड़ा सबूत, आपका वोट है दोस्तो, अपने इस हक का फायदा उठाएं, वोट जरूर डालिए.