शख्स ने जुगाड़ से बना दिया अनोखी कार, पानी में जाते ही बन जाती है नाव: ViralVideo
हम भारतीय जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं। हम भारतीय चाहे समस्या कोई भी हो उसका समाधान निकालने के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह जाता है। इस बार भी एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर लोग दांतो तले उँगली दबाते हैं।
गाड़ी पलभर में नाव में बदल जाती है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को सिर चकरा दिया है। दरअसल, एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके अपनी गाड़ी में ऐसा जुगाड़ लिया कि जिससे पलभर में उसकी कार नाव बन जाती है। जुगाड़ का यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
महज 19 सेकेंड के वायरल वीडियो (Viral Video of Jugaad) में देखा जा सकता है कि एक युवक काले रंग के तीन पहिये वाली गाड़ी पर सवार है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स गाड़ी का हैंडल पकड़कर पुल करता है और गाड़ी में बहुत ही आराम के साथ लेट जाता है।
https://x.com/pareekhjain/status/1669656761874391040?s=46
इतना ही नहीं बंदे ने दिमाग का इस्तेमाल करके धूप से बचने का भी इन्तजाम किया हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में गाड़ी चलाते दिखाई दे रहा है जो पानी में जाते ही नाव बन जाती है। उसके बाद शख्स उसे मैदान पर सरपट दौड़ाने लगता है।
लोग दिमाग की कर रहे हैं तारीफ
वायरल वीडियो (Viral Video on Social Media)को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही दिमाग की दांत दे रहे हैं। वहीं कई युजर्स जुगाड़ के इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.