WI vs IND 1 st ODI: गिल-रोहित करेंगे ओपनिंग, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई यानी आज शाम 7 बजे से 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे। संजू सैमसन, उमरान मलिक और कुलदीप यादव इसका हिस्सा हो सकते हैं। आइए जानते हैं पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में…
रोहित-गिल करेंग ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे। रोहित शर्मा कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोकते हुए 103 रन बनाए थे। फिर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 जबकि दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल वनडे सीरीज में लय हासिल करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में उनका बल्ले से सिर्फ 45 रन निकले थे।
टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली होंगे। चौथे नंबर पर ईशान किशन या फिर संजू सैमसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है। पांचवे नंबर पर टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की क्षमता रखते हैं।
इस नंबर पर खेल सकते हैं सूर्या
छठवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार उतर सकते हैं। उनके पास मैदान के चारों तरफ तूफानी छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता है, जो मुकाबले को अकेले के दम पर पलटने में माहिर हैं।
जडेजा-कुलदीप दोनों को मिलेगा मौका!
सातवें नंबर पर आलराउंडर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी अटैक
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार धमाल मचाते दिख सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.