मुजफ्फरपुर में छात्र का मर्डर, हाईवे जाम कर प्रदर्शनकारियों ने काटा बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्तपताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र का नाम आकाश है. छात्र आकाश की मौत से आक्रोशित लोगों ने पटना-मुजफ्फरपुर के एनएच-28 को जाम कर दिया. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी व विरोध प्रदर्शन किया. शव को सड़क पर रखकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी राघव यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डीएसपी राघव ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों को समझाया. इसके बावजूद हंगामा कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ ही उग्र हो गए. पत्थरबाजी कर पुलिस की गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला. प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी से कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।
इसके बाद कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सड़क जाम कर बवाल कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दोड़ा-दोड़ा कर पिटाई की और वहां से खदेड़ दिया. तब कहीं जाकर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रखे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बबाल कर रहे कई लोग जख्मी हो गए. इसमें कई महिलाओं को भी चोटें आईं हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.