छोटा हरिद्वार में हवसी महंत को पकड़ने दो टीम गठित, मोबाइल में मिले कपड़ा चेंज करती 300 महिलाओं का वीडियो
यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में ‘छोटा हरिद्वार’ कहे जाने वाले गंगनहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन में पिछले पांच दिन के अंदर गंगनहर घाट पर स्नान करने आई महिलाओं की 300 से ज्यादा वीडियो फुटेज मिली हैं।
इनमें 70 से ज्यादा फुटेज चेंजिंग रूम की बताई जा रही हैं। पुलिस मोबाइल को पुराना डेटा रिकवर करने के लिए लैब में भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं, यह शर्मनाक मामला सामने आने के बाद नहर में नहाने के लिए आने वाली महिलाओं की संख्या काफी कम हो गई है।
गंगनहर घाट परिसर में महिला चेजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे का राज सामने आने के बाद से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जब्त किए गए महंत के मोबाइल की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार महंत के मोबाइल में पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है। पांच दिन के अंदर सैकड़ों महिलाओं ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदले थे।
पुलिस को अंदेशा है कि महंत काफी समय से यह खेल खेल रहा था। सीसीटीवी सिर्फ महंत के मोबाइल से कनेक्ट था, जबकि शनि मंदिर घाट की जिम्मेदारी महंत का बेटा, उनकी पत्नी और अन्य लोग संभालते थे। पुलिस को शक है कि महंत किसी गिरोह से मिला हुआ था, जो ऐसी वीडियो क्लिप खरीदते हैं।
महंत के मोबाइल का पिछला डेटा रिकवर करने के लिए उसे लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। मसूरी सर्किल एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि महंत का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। इसकी लैब में जांच कराई जा रही है। आरोपी की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.