बिहार के राजगीर मलमास मेला में अद्भुत चाय दुकान, बच्चों को दूध पिलाने के लिए नहीं लिया जाता पैसा
राजगीर मलमास मेला में नवजात शिशु को पिलाना है दूध…तो आएं इस टी स्टॉल पर, निशुल्क है व्यवस्था : ज के इस दौर में जहां पानी मुफ्त में नहीं मिलता है, वहां बिहार के नालंदा में एक ऐसा भी चाय वाला है जो जन्म से 18 माह तक के बच्चों को मुफ्त में दूध पिलाता है. यह टी स्टॉल नालंदा से 22 किमी दूर स्थित राजगीर अनुमंडल के बस पड़ाव के उत्तर की ओर श्रवण टी स्टॉल के नाम से चाय की दुकान चलाने वाले रंजित कुमार उर्फ़ टुन्ना बाबा हैं. यह सुनने में थोड़ा हैरत होगी लेकिन हक़ीक़त है. तो मलमास मेला अगर बच्चों को भूख लगती है तो आप यहां पर आकर फ्री में दूध ले सकते हैं।
राजगीर मलमास मेले के लिए इस सेवा को जारी रखने एवं कोई बच्चा भूखा न रहे उसके लिए मेले में अलग से भी टी स्टॉल लगा ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में दूध पिला रहे हैं. इस मेले में एक अलग से दूध पिलाने के लिए टी स्टॉल इसी नाम से खोला है, जहां दूर दराज से घूमने आए श्रद्धालु अपने बच्चों को पिलाते हैं और सफ़र के लिए ले भी जा रहे हैं. अभी 18 जुलाई से राजगीर मलमास मेले की शुरुआत हुई है, जो एक महीने 16 अगस्त तक चलेगा. अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त में दर्जनों लीटर दूध पिला चुके हैं. ऐसे ही अपनी आख़िरी सांस तक पिलाने का संकल्प किया हुआ है.
रंजित कुमार ने बताया कि जबसे मलमास मेले की शुरुआत हुई है, तबसे से अब तक एक दिन में 15 से 25 लीटर दूध पिलाते हैं. बड़े लोगों को तो खाना आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन छोटे बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होता है. इसी को देखते हुए हमारे बड़े भैया श्रवण कुमार ने इसकी शुरुआत की थी. लेकिन सन 2000 में उनकी मौत हो गई थी. वे राजगीर के रहने वाले थे जब उन्होंने टी स्टॉल शुरू किया था तो उस वक्त यहां सैलानी बहुत आते थे, बड़े खुद के खाने का इंतजाम कर लेते थे लेकिन छोटे बच्चों को मुश्किल होता था. ऐसा ही एक व्यक्ति उनके सामने टी स्टॉल पर दूध ढूंढने पहुंचे थे. तभी उन्हें इस चीज का एहसास हुआ फिर वह इसकी शुरुआत अगले दिन से किए जिसे आज तक उनके घर वाले करते आ रहे हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.