Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
Screenshot 20240528 183000 WhatsApp

भागलपुर जिले में आज कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आत्मा के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी ने किया।

इस मौके पर राज्य और जिले के वरीय कृषि अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे। जिले के तमाम जगहों से अनेकों किसान भाइयों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया।

जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी ने कहा कि खास तौर पर मोटे अनाज की बेहतर खेती कैसे करें इस पर जोर दिया गया है। साथ ही किसान भाइयों को बीज वितरण में उचित सब्सिडी की जानकारी दी गई है।

वहीं जिलाधिकारी ने सबसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए निर्देश दिया कि किसान भाइयों के लिए जिला कृषि विभाग एक नंबर जारी करें ताकि कोई भी किसान भाई सीधे अपनी समस्याओं को जाहिर कर सके और उनका कृषि संबंधित समस्या का समाधान हो सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *