‘जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं’, जानें आखिर प्रेम कुमार ने क्यों कहा- तेजस्वी का बोरिया बिस्तार बंधने वाला है
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. ऐसे में सभी पार्टी चाहे वह इंडिया एलाइंस हो या फिर एनडीए गठबंधन हो लगातार अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं भी कर रहे है. मंगलवार को सहकारिता मंत्री, पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के कमर दर्द पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है. उनका भी बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है।
सभी 40 सीटों पर जीत का दावाः मंगलवार को सहकारिता मंत्री, पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रेम कुमार कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि “छह चरणों के चुनाव में ही हम सरकार बना चुके हैं. सातवें चरण में भी भारी बहुमत से हम सीट जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिर से देश में भाजपा की सरकार बनायेंगे. 4 तारीख को औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया.”
‘सीएम का नहीं पीएम का चुनाव है’: उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रचार कर रही है कि मुख्यमंत्री का चुनाव है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इसलिए लालटेन पर वोट देना है. जब हमने कहा यह मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं बल्कि प्रधानमंत्री का है तो लोगों ने रिलाइज किया कि हमसे बहुत बड़ी भूल हो रही थी. पीएम मोदी को हमें मुफ्त राशन दिया है, इलाज के लिए व्यवस्था दिए हैं हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देंगे।
1 जून को वोटिंगः सासाराम लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी से शिवेश राम और कांग्रेस से मनोज राम प्रत्याशी हैं. 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है. 4 जून को रिजल्ट आएगा. इसको लेकर दोनों गठबंधन पूरी तरह से जोर लगाए हुए हैं. 2019 में बीजेपी से छेदी पासवान को जीत मिली थी लेकिन इसबार बीजेपी ने शिवेश राम को मैदान में उतारा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.