DelhiWeather

दिल्ली में भीषण गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, एलजी वी के सक्सेना ने सुनाया अहम् फैसला, 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर

भीषण गर्मी को देखते हुए उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने अहम फैसला किया है। एलजी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की दिल्ली में कोई भी मजदूर दिन के 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक काम नहीं करेंगे। इसके लिए उनका वेतन भी नहीं काटा जायेगा।

वहीँ छुट्टी का आदेश जारी करते हुए एलजी ने निर्माण कार्य वाली जगहों पर मजदूरों के लिए पर्याप्त पानी, नारियल पानी उपलब्ध रखने के निर्देश भी जारी किया हैं। एलजी ने इस मामले को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार को फटकार भी लगायी है। उन्होंने कहा की समर हीट एक्शन प्लान के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है, न ही इसके लिए अभी तक कोई मीटिंग हुई है।

बताते चलें की राजधानीदिल्ली में कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस समय मुंगेशपुर और नरेला में सबसे ज्यादा 49.9 डिग्री तापमान देखने को मिला है। वही नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसी तरह राजधानी के मानक केंद्र माने जाने वाले सफदरगंज में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। दिल्ली के ही आयानगर में तो 51 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading