‘मार्केटिंग के लिए कन्याकुमारी ध्यान लगाने जा रहे पीएम मोदी, दिखावटी बनावटी मिलावटी काम न करें’
सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद 24 घंटे के लिए विवेकानंद शी रॉक पर ध्यान साधना करेंगे. प्रधानमंत्री के फैसले पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने इसे मार्केटिंग करार देते हुए कहा कि साधना के दौरान पीएम से मेरी अपील है कि वो मीडिया पर प्रतिबंध लगा दें।
पीएम की ध्यान साधना पर तेजस्वी का हमला: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद 24 घंटे के ध्यान साधना पर सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे के लिए मार्केटिंग के लिए जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जहां जा रहे हैं, वहां मीडिया का क्या काम? ध्यान में बाधाएं आएंगी, लेकिन आप देखिएगा मोदी जी घुसा घुसाकर खूब फोटो खिंचवाएंगे. खूब प्रमोट भी करवाएंगे।
“पिछली बार केदारनाथ गए थे. दिखावटी बनावटी मिलावटी काम न करें. देश की जनता आपके स्टंट को समझती है. जितना फोटो सेशन करवाना है करवा लें. 4 तारीख को बाय बाय हो जाएगा.”- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार
चुनाव आयोग पर भी तेजस्वी ने उठाए सवाल: साथ ही तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया और कहा कि चुनाव आयोग को कुछ भी कहना बेकार है. चुनाव आयोग उनके खिलाफ एक्शन नहीं लेगा. हमने आयोग से सारी उम्मीदें छोड़ दी हैं. चुनाव आयोग को कुछ करना नहीं है इसलिए बोलने का कोई मतलब नहीं है।
‘तीन महबूबा के कारण मोदी जी चुनाव हारेंगे’: आखिरी चरण की वोटिंग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे. मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. अपनी तीन महबूबा के कारण मोदी जी चुनाव हारेंगे. मोदी जी की तीन महबूबा बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी है. सबसे ज्यादा उन्हें प्रेम बेरोजगारी से है।
विवेकानंद रॉक पर ध्यान करेंगे पीएम मोदी: बता दें कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक में दो दिवसीय ध्यान साधना शुरू करने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे. वह 30 मई की शाम से 1 जून तक ध्यान साधना करेंगे. पीएम 2019 के आम चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ ध्यान लगाने पहुंचे थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.