CrimeNationalTrending

लारेंस बिश्नोई के शूटरों का ब्लू प्रिंट पुलिस के हाथ, खौफ पैदा करने कमर के नीचे मारनी थी दो गोली

लारेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों के पास से दो कारोबारियों पर हमले के लिए तैयार किया गया ब्लू प्रिंट पुलिस के हाथ लगा है। इसमें एक-एक गोली के बारे में उल्लेख किया गया है। शूटर रायपुर और रायगढ़ में जिन दो कारोबारियों पर हमला करने वाले थे, उन्हें कमर के नीचे दो-दो गोली मारने का निर्देश था। वहीं, पांच राउंड फायर फायरिंग उनकी गाड़ी में करना था।

उनका उद्देश्य क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के साथ झारखंड में ठेका लेने वाले कारोबारियों के बीच दहशत फैलाने का था। शूटरों को रायपुर के कारोबारी पर कुल 20 राउंड फायरिंग करने का निर्देश मिला था। पकड़े गए शूटरों में पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार पुलिस की रिमांड में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पीछा करने वालों पर भी फायरिंग करने का था निर्देश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मलेशिया में बैठकर अमन साहू का गैंग चला रहे मयंक सिंह ने शूटरों को पकड़ने और पीछा करने की स्थिति में पकड़ने वालों के साथ ही पीछा करने वालों पर भी फायरिंग करने का निर्देश दिया था। फिर चाहे वह पुलिसवाले ही क्यों न हों। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाश रायपुर में किसी इलाके में बाइक चोरी करते।

पहचान छिपाने चेहरे पर स्कार्फ बांधने के साथ हेलमेट में काले कलर का फाइबर ग्लास लगाकर वारदात करते। गोली चलाने के बाद बदमाश बाइक को रास्ते में छोड़कर और अपना गेटअप चेंज कर कोई दूसरा वाहन चोरी कर ओडिशा के रास्ते झारखंड, बोकारो भाग जाते। योजना के अनुसार, इन्हें अगले 15 मिनट के भीतर शहर से बाहर निकलने को कहा गया था।

पप्पू करता है रेस्टोरेंट में काम

शूटरों में पकड़ा गया सरगना पप्पू सिंह पूर्व में भी गोली कांड में जेल जा चुका है। वह राजस्थान के एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता था। साथ ही वहीं से पूरे गैंग को आपरेट कर रहा था।

रिसेप्शन से लेकर वेटर तक पुलिस के जवान

भांठागांव में जिस होटल में सबसे पहले पहुंचे शूटर रोहित को पुलिस ने पकड़ा था। होटल में लगभग 50 से ज्यादा पुलिस के जवान अलग-अलग रूम और होटल में रिसेप्शन के अलावा वेटर की भूमिका में थे। वहां आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही थी। सभी के पास पिस्टल थी। आदेश था कि अगर कुछ गड़बड़ होता है तो एनकाउंटर कर दिया जाता।

पप्पू ने की वीडियो काल पर बात

– जानकारी के अनुसार रोहित पुलिस की गिरफ्त में था। पप्पू लगातार उससे बात कर रहा था। पप्पू के आदेश पर देवेंद्र सिंह और मुकेश काम कर रहे थे। पप्पू ने कई बार रोहित को वीडियो काल भी किया, सब कुछ ठीक होने की खबर पर दोनों को भेजा गया। जब वीडियो काल होता था उस समय रोहित पुलिस के गिरफ्त में था।

इंदौर से किसने दी पिस्टल, उसकी तलाश जारी

कारोबारियों की हत्या के लिए रोहित को पिस्टल मध्यप्रदेश के इंदौर के पास सेंधवा से मिली थी। यहां उसे एक लोडेड मैगजीन भी उपलब्ध कराई गई थी। अब पुलिस उसकी भी पतासाजी में जुटी हुई है कि पिस्टल किसने उपलब्ध करवाई।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास