National

वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, तो देश में बदल गईं पेट्रोल-डीजल की कीमत

लोकसभा चुनाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में ईंधन की कीमतें बदल गईं.

मुख्य तथ्य

  • कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
  • लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ कच्चा तेल
  • चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर

वैश्विक बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. आज यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.44 प्रतिशत यानी 0.34 डॉलर गिरकर 77.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.27 फीसदी यानी 0.22 डॉलर कम होकर 81.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन के बाद बदल गए. हालांकि, देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

इन शहरों में आज भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 18-21 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.47 और 87.55 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 12-21 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 94.96 और 88.14 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 94.37 और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है.

बिहार के वेस्ट चंपारण में पेट्रोल-डीजल 22-21 पैसे सस्ता होकर 107.37 और 94.09 रुपये लीटर पर आ गया है. हिमाचल के बिलासपुर में तेल का भाव 21-19 पैसे गिरकर 93.81 और 86.16 रुपये लीटर पर आ गया है.  महाराष्ट्र के जलगांव में पेट्रोल-डीजल 79-78 पैसे गिरकर 104.35 और 90.88 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि सतारा में ईंधन का भाव 72-69 पैसे सस्ता होकर 104.35 और 90.87 रुपये लीटर पर आ गया है.

यहां चढ़े तेल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मामूली यानी एक-एक पैसे चढ़कर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 30 पैसे चढ़कर 95.06 और डीजल 33 पैसे महंगा होकर 88.23 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.08 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 88.24 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 68-64 पैसे चढ़कर 106.97 और 93.72 रुपये लीटर पहुंच गए. पटना में पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 105.68 और डीजल 47 पैसे चढ़कर 92.51 रुपये लीटर बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज पेट्रोल 81 पैसे चढ़कर 96.09 और डीजल 67 पैसे महंगा होकर 88.07 रुपये लीटर बिक रहा है.

चार महानगरों में तेल का भाव

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास