Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जब्त पॉलीथिन से सड़क बनाएगा भागलपुर नगर निगम

ByKumar Aditya

मई 31, 2024
Bhagalpur nagar nigam

भागलपुर नगर निगम जब्त पॉलीथिन का जल्द ही निस्तारण करेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब्त पॉलीथिन के निस्तारण संबंधी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने का निर्देश दिया है। इसके बाद नगर निगम इसके लिए दो संभावनाओं पर विचार कर रहा है। या तो इस पॉलीथिन का इस्तेमाल तारकोल की बनने वाली सड़क में किया जाए या फिर कहलगांव थर्मल पावर को इसे सौंप दिया जाए। जल्द ही नगर निगम प्रशासन इस संबंध में निर्णय ले लेगा। नगर निगम की ओर से अभियान के दौरान जब्त 27.75 क्विंटल पॉलीथिन है।

अभी हाल में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक एमके विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन समीक्षा के दौरान इनके निस्तारण के संभावित विकल्पों पर जल्द से जल्द विचार करने को कहा गया। भागलपुर से इस ऑनलाइन बैठक में नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह भी शामिल हुए। निगम के लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर के निर्देश के अनुसार इनका जल्द से जल्द निस्तारण करना है। इसके लिए सड़क निर्माण विभाग और कहलगांव थर्मल पावर कॉरपोरेशन से बात की जाएगी।

27.75 क्विंटल पॉलीथिन जब्त

नगर निगम की ओर से दिसंबर 2023 से मई 2024 के बीच चलाए गए अभियान के दौरान 27.75 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किया गया। साथ ही नगर निगम की ओर से 1,83,400 (एक लाख तिरासी हजार चार सौ रुपये) जुर्माना के रूप में वसूला भी गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *