Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख

ByKumar Aditya

जुलाई 30, 2023
GridArt 20230730 112637531 scaled

तमिलनाडु के कृष्णागिरी की एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका हो गया। इस धमाके में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक कुल आठ लोगों की मौत की खबर है। जानकरी के अनुसार, मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

पीएम ने जताया दुःख और सहायता राशि का किया ऐलान 

तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, यहां कई लोगों की मौत हो गई। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि पीएमएनआरएफ से देने का ऐलान किया।

पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि जिले के पझयापेट्टाई में पटाखा फैक्टरी के गोदाम में अचानक विस्फोट होने की घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास कुछ दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और दमकल सेवा के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा यूनिट में विस्फोट में दो महिला मजदूरों की जान चली गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *