नौकरी का झांसा दे नाबालिग लड़की को ले जा रहा था नेपाल,गिरफ्तार
नाबालिग लड़की ने कहा कि उसे नहीं पता था कि युवक कहां नौकरी दिलाने के लिए ले जा रहा है. लड़की को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर पर शनिवार (01 जून) को एक युवक के साथ नाबालिग लड़की को पकड़ा गया. युवक नाबालिग लड़की को नौकरी और शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाने की फिराक में था. उसने फेसबुक से नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था. भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी 47 बटालियन एवं प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ लिया.पूछताछ की गई तो नाबालिग लड़की ने चौंकाने वाली बात बताई. उसने कहा कि कुछ दिन पहले युवक से फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. उसने नौकरी दिलाने के साथ शादी का प्रलोभन दिया था. 28 मई को अपने घर पश्चिम बंगाल से बिना घर के लोगों को बताए युवक के साथ वह निकल पड़ी. उसने कहा कि उसे मालूम नहीं कि युवक उसे कहां नौकरी दिलाने के लिए ले जा रहा था.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं दोनों
लड़की ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी उम्र करीब 15 साल है. वहीं युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय पूजन रोंग के रूप में की गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसबी 47 बटालियन के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रक्सौल बॉर्डर के रास्ते दोनों नेपाल जाने की फिराक में थे. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसे युवक नौकरी और शादी की झांसा देकर घर से भगा लाया है. उसे यह नहीं पता था कि युवक नेपाल ले जा रहा है. युवक को हरैया ओपी थाने को सुपुर्द किया जा रहा है. नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन रक्सौल को सौंपा जाएगा और फिर कुछ कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.