वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 लाख 52 हजार 513 मतों से जीते, कांग्रेस के अजय राय को मिली हार
पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वाराणसी में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे। भाजपा के नरेंद्र मोदी और इंडी गठबंधन के अजय राय के बीच मुकाबला काफी टक्कर वाला था।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 152513 मतों से जीते। पीएम मोदी को 612970 वोट मिले। प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को 460457 वोट मिले। शुरुआत में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुरुआत में कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ गए थे। इससे विपक्ष उत्साहित हो गया था। लेकिन इसके बाद अगले चरण की गिनती में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की और फिर पीएम मोदी पीछे नहीं हुए।
इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को उन्होंने तीसरी बार मात दी है। वहीं बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सियासी जंग से बाहर दिखे। दूसरी तरफ, मोदी की जीत के बाद काशी में जश्न का माहौल छा गया। बीती रात से भाजपाजनों ने बड़े स्तर पर लड्डू के ऑर्डर दे दिए थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.