Bihar Politics: कौन सा प्लान बना रहे PK? लालू-नीतीश और BJP का नाम लिया, ‘भविष्यवाणी’ से हो जाएगा उलटफेर!
समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार (31 जुलाई) को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोड़दार हमला किया. पीके ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है. मुझे नीतीश कुमार लालू यादव और बीजेपी के लोग धकिया नहीं सकते हैं. मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।
पीके बोले सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं
प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा. मैंने ही उनका नस ढीला किया था. बीजेपी ने पूरी भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे. बीजेपी वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ।
…तो इस प्लान के तहते होगा बड़ा खेल?
पीके ने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं. अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मान कर चलिए कि जीतने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे. सोच समझकर आए हैं कि ये कठिन काम है. इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा. सब कुछ सोच-समझकर व्यवस्था बनाने आए हैं. पीके अपने मकसद में कामयाब हो गए तो उलटफेर कितना होगा यह वक्त बताएगा।
पूछा- हम धकियाने वाले आदमी हैं?
रोसड़ा प्रखंड में प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं कि मुझे धकिया देंगे. हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं. हम बिहार के लड़के हैं. देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है तो ये नेता मेरा क्या करेंगे. एक बार समाज खड़ी हो गई तो जन बल के आगे कोई बल नहीं है. बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.