इन महिलाओं को मिल रहा है मुफ्त सोलर चूल्हा योजना का लाभ, जाने कैसे करना है आवेदन?
केंद्र सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं लाता ही रहता है। ऐसे में एक और योजना केंद्र सरकार की ओर से आई है जिसमें महिलाओं को फ्री सोलर चूल्हा दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सोलर एनर्जी से चलने वाले चूल्हे मुफ्त में दिए जा रहे हैं। इन सोलर चूल्हो की बाजार में कीमत 12000 से ₹20000 के बीच है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा इनडोर व रिचारजेबल सोलर चूल्हों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा तीन प्रकार के सोलर चूल्हों के मॉडल को तैयार किया गया है। इन सोलर चूल्हों में सिंगल बर्नर सोलर कुकटोप चूल्हा, डबल बर्नर सोलर कुकटोप व डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटोप शामिल है।
आवश्यक दस्तावेज
इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज जरूरी है जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आवश्यक है। यदि आपके पास सारे दस्तावेज है तो आप इस योजना में आवेदन करने के योग्य हैं
फ्री सोलर चूल्हा आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आपके सामने अब इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको IndianOil For You के ऑप्शन पर जाकर IndianOil For Business के ऑप्शन पर जाये।इसके बाद आपको इंडियन सोलर कुकिंग सीस्टम पर जाना है। अब यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा उस पर जाये। इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी जैसे की नाम, पता, आधार संख्या, मोबाईल नंबर आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
इसके साथ ही सभी आवसशयक दस्तावेजों जैसे की आधा कार्ड, बैंक खाता पासबुक आदि को स्केन करके अपलोड करे। अंत में इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है?
केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को चूल्हे प्रोवाइड करेगी।
सोलर चूल्हे की कीमत क्या है?
बाजार में सोलर चूल्हे की कीमत 10,000 से लेकर 20,000 के मध्य है परन्तु फ्री सोलर चूल्हा योजना के मध्यम से आपको यह चूल्हे मुफ़्त में दिए जायेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.