ED के एक्शन के बाद भड़की RJD, कहा : महागठबंधन के दूसरे नेताओं पर भी हो सकती है कार्रवाई
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी फैमिली को बड़ा झटका लगा है। ईडी ने लालू प्रसाद और उनकी फैमिली की करोड़ों की संपत्ति को अटैच किया है। तीसरी बार ऐसा हुआ है कि लालू प्रसाद की अकूत संपत्ति को अटैच किया है। इस पूरे मामले को लेकर बिहार की सियासत एकबार फिर गरमा गई है।
लालू प्रसाद पर ईडी के एक्शन के बाद आरजेडी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आयी है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद से बीजेपी की बेचैनी बढ़ गयी है इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने शक जताया और कहा कि महागठबंधन के दूसरे नेताओं पर भी इसतरह की कार्रवाई हो सकती है।
आरजेडी प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए ये भी कहा कि ईडी के डायरेक्टर के कार्यकाल को बढ़ाया गया, उसी वक्त से ये आशंका थी कि लालू प्रसाद और उनके परिवार पर साजिशन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी फंसाया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.