भागलपुर : बहनोई को चाकू मारकर किया घायल
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के सिटीएस रोड में शुक्रवार की देर रात्रि साला ने अपने बहनोई को चाकू से हमला कर फरार हो गया,वही जख्मी बहनोई को पुलिस ने नाथनगर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।जख्मी बहनोई की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के विसपुरिया गांव के निवासी कृष्णदेव कुमार सिंह के रूप में हुई है।
कृष्णदेव प्राइवेट शिक्षक के रूप में हजारी साह लेन ने रहकर ट्यूशन पढ़ाता है।वही जख्मी का भांजा अमरेश कुमार ने बताया कि कृष्णदेव कुमार सिंह की शादी वर्ष 2016 में भागलपुर के खंजरपुर हुआ था,जिसके बाद से परिवारिक विवाद होने के बाद मामला कोर्ट में चल रहा था,पत्नी को छोड़कर नाथनगर के हजारी साह लेन स्थित एक लॉज में रहकर ट्यूशन पढ़ाते थे ।जिसको लेकर कृष्णदेव कुमार सिंह के साला ने जान मारने की धमकी दिया था कृष्णदेव सिंह टहलने के लिए नाथनगर के सिटीएस चर्च मैदान गया हुआ था ,जब काफी समय होने के बाद घर वापस नही आया तो ,कृष्णदेव सिंह के भांजे ने बाइक से खोजबीन के लिए चर्च मैदान पहुंचे तो,देखा कि उसका मामा लहूलुहान होमर बेहोंश पड़ा हुआ था,आननफानन में उंसे नाथनगर के रेफर अस्पताल पहुंचा।
वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके नाथनगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच के जुट गई है।वही आरोपियो ने प्राइवेट शिक्षक कृष्णदेव कुमार सिंह पर चाकू से गले ,सीना और हाँथ पर चार पांच जगह जख्मी कर दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.